
हिमाचल सरकार ने खोले हिमाचल के बॉर्डर
हिमाचल सरकार ने खोले हिमाचल के बॉर्डर। बिना पास और रेस्जिस्ट्रेशन के आ सकते हैं हिमाचल में।
हिमाचल प्रदेश में अब सभी लोगों को एंट्री मिल सकेगी। एंट्री के लिए अब किसी भी तरह की रेजिस्ट्रेशन नहीं करवानी होगी। बाहर से आने वाले लोगों को अब नेगटिव रिपोर्ट लाने की जरूरत भी नही पड़ेगी। अब सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स ही लागू होंगी। लिहाजा अभी तक राज्य के बाहरी रूटों पर बसें फिलहाल नहीं चलेंगी लेकिन आवाजाही बाकी किसी माध्यम से की जा सकती है।
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें ये फैसला लिया गया है। क्वारेटिन की नियमों में भी ढील दी गई है। अब लक्षण आने पर ही क्वारेटिन किए जाएंगे। जिनमें अधिकतर लोगों घरों में ही क्वारेटिन किया जाएगा। फ़िलहाल बढ़ते कारोना मामलों के बीच छूट पूरी तरह मिल गई है।सरकारी अधिसूचना का इंतज़ार है। कल तक अधिसूचना जारी हो सकती है। अधिसूचना के बाद लागू होगा कैबिनेट का फ़ैसला।
Honeymoon In Himachal: Places That Add Sparkle To Your Trip
HP Govt reserves all rights to cancel/modify this order. Kindly confirm with local authorities before planning a trip. You can also mail us for more information on [email protected]. For More Content Visit HumansofHimachal.com