
हिमाचल में चलती रहेगी एच.आर.टी.सी. (HRTC) नाइट बस सर्विस
कोरोना के बढ़ते केस चिंता का कारण बने हुए हैं, जिसके चलते प्रदेश के 4 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। लेकिन कर्फ्यू के बीच एच.आर.टी.सी. (HRTC) की नाइट सर्विस में कोई रूकावट नहीं आएगी। बसों में कोई बदलाव नहीं आएगा और रात में सफर करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। प्रदेश में बसें सामान्य समय पर ही दौड़ेंगी, समयसारिणी में कोई बदलाव नहीं आएगा। कर्फ्यू के समय में यह खबर यात्रियों के लिए बेहद सुखदायक है।
सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते रहें। इस महामारी के साथ हम सभी को एक साथ लड़ना और हराना है। जय हिन्द जय भारत।