
हिमाचल का जवान अंचित कुमार LAC पर शहीद, 23 वर्षीय अंचित माता पिता का इकलौता बेटा था
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के निवासी अंचित कुमार ने देश की रक्षा हेतु अपने प्राणो की आहुति दी है। अंचित कुमार अरुणांचल प्रदेश में कार्यरत था। LAC पर 21 डोगरा के जवान दूसरी पोस्ट पर जा रहे थे, एक ऑपरेशन की करवाई में अंचित कुमार शहीद हो गए। यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। देर रात को शहीद के परिवार वालों को बेटे के शहीद होने की खबर दे दी गयी थी। परिवार में दुःख का माहौल है पर साथ ही परिवार वाले अंचित की शहादत पर गर्व भी महसूस कर रहे हैं।
अंचित एक माह पहले ही लोटा था ड्यूटी पर। माता पिता का अंचित इकलौता बेटा था, अंचित की एक बहन भी है। अंचित का घर राजगढ़ उपमंडल की बोहल टालिया पंचायत के धार पंजहेरा गांव में स्थित है। पूरे गॉंव में शोक की लहर है।
सैनिक वैलफेयर बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने सैन्य जवान के शहीद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे अधिकारिक सूचना प्राप्त हो गई है.